योगेश पाराशर, मुरैना. मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में जमीनी विवाद के चलते एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए. वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया. यह घटना निरार थाना क्षेत्र के तौर गांव की है.
दरअसल, रामवीर गुर्जर और वकील गुर्जर के बीच सरकारी जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. बॉबी गुर्जर अपने पिता और बड़े भाई के साथ भैंसें खरीदने तौर गांव आया था. जो कि वकील गुर्जर के रिश्तेदार हैं. बीती देर रात रामवीर गुर्जर, उदयवीर गुर्जर और अन्य साथियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी और गोली लगने से बॉबी गुर्जर की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें- ग्वालियर में बर्बरता की हदें पार: 4 बदमाशों ने युवक को बेरहमी से पीटा, घसीटते हुए ले गए, शराब पीने के दौरान हुआ था विवाद
जबकि अन्य लोगों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई. बताया जा रहा है कि पिछले दो दिनों से दोनों में पक्षों में फायरिंग चल रही थी. इस मामले में कैलारस SDOP रवि सोनेर ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- लैब अटेंडर पर गिरी गाज: गर्ल्स कॉलेज में छात्रा के साथ की थी अश्लील हरकत, CCTV सामने आने के बाद हुआ था खुलासा
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें