हेमंत शर्मा, इंदौर. कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए आज भी राहतभरी खबर आई है. कोरोना संक्रमण रोकने संजीवनी माने जाने वाली रेमडेसिविर इंजेक्शन की बड़ी खेप इंदौर पहुंची है. इंजेक्शन की बड़ी खेप पहुंचने से कमी से जूझ रहे अस्पताल सहित मरीजों को राहत मिलेगी.

रेमडेसिविर इंजेक्शन के कुल 312 बॉक्स
आज बैंगलोर से राज्य सरकार के वायुयान के माध्यम से रेमडेसिविर इंजेक्शन के कुल 312 बॉक्स मध्यप्रदेश को प्राप्त हुआ है. राज्य शासन के हवाई जहाज से यह डोज इंदौर एयरपोर्ट पहुंचा. इन बॉक्स में लगभग 15 हजार इंजेक्शन हैं.

राज्य के अन्य संभागों में भेजे गए
कुल 312 बॅाक्स में से 57 बॉक्स भोपाल, 26 बॉक्स सागर, 50 बॉक्स ग्वालियर, 32 बॉक्स रीवा, 50 बॉक्स जबलपुर और 41 बॉक्स उज्जैन भेजे गए. इंदौर में रखे गए 56 रेमडेसिविर इंजेक्शन के बॉक्स. इनमें से 17 बॉक्स इंदौर मेडिकल कॉलेज, 5 बॉक्स खंडवा मेडिकल कॉलेज एवं 34 बॉक्स इंदौर स्वास्थ्य विभाग को दिए जाएंगे

Read More : कोविड वार्ड में भर्ती 12 मरीजों की मौत से मचा हड़कंपा, ऑक्सीजन का प्रेशर कम हुआ और एक-एक कर तोड़ा दम