भोपाल। ऑक्सीजन की तमाम किल्लतों के बाद केंद्र सरकार की मदद से मध्यप्रदेश को ऑक्सीजन मिल गई. अब ऑक्सीजन के टैंकर को लाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया जाएगा.
इस मामले पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का बयान आया है. उन्होंने कहा कि ग्रीन कॉरिडोर बनाने का यही उद्देश्य है कि समय पर ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित हो. ऑक्सीजन के टैंकर आ- जा सकें, इसीलिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- एमपी को मिलेगा जीवन: 450 मीट्रिक टन ऑक्सीजन से बचेगी जिंदगियां, केंद्र ने किया सहयोग
बता दें कि मध्यप्रदेश में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए शिवराज सरकार ने केंद्र सरकार से सहयोग की मांग की थी. जिसके चलते केंद्र सरकार ने गुरूवार को प्रदेश को 450 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित की हैं. अब प्रदेश को केंद्र सरकार की मदद से आईनॉक्स (गुजरात) से 120 मीट्रिक टन, आईनॉक्स (देवरी) 40 मीट्रिक टन, आईनॉक्स (मोदीनगर) 70 मीट्रिक टन, लिंडे (भिलाई) 60 मीट्रिक टन, स्टील ऑथोरिटी ऑफ़ इंडिया (भिलाई) 80 मीट्रिक टन, लिंडे (राउरकेला) 40 मीट्रिक टन और स्टील ऑथरिटी ऑफ इंडिया (राउरकेला) से 40 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिलेगी.
इसे भी पढ़ें- कोविड 19 योद्धा कल्याण योजना में इस तिथि से वारियर्स को शामिल करने की मांग, कमलनाथ ने शिवराज को लिखा पत्र
कोरोना से जूझ रहा एमपी
प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार तेजी से बढ़ रही हैं. रोजाना संक्रमण के चौंकाने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं. ऑक्सीजन की कमी से मौतों का भी सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि आक्सीजन और कोरोना पर लगातार सियासत जारी है. इस सियासत के बीच शिवराज सरकार को केंद्र सरकार की मदद से ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित की गई है.
इसे भी पढ़ें- दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा, प्रवेश पत्र में संशोधन की तिथि इस तारीख तक बढ़ी
वहीं गुरुवार को बीते 24 घंटे में स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी मेडिकल बुलेटिन में कोरोना संक्रमण के रिकार्ड 10,166 नए मरीज मिले हैं. वहीं कोरोना संक्रमण से आज पूरे प्रदेशभर में 53 लोगों की मौतें हुई है. आज मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में 1693, भोपाल में 1633, जबलपुर में 653 और ग्वालियर शहर में 595 नए एक्टिव केस मिले हैं.
इसे भी पढ़ें- BIG BREAKING: छग में नहीं थम रही कोरोना की सुनामी, 15 हजार से ज्यादा नए केस, 105 लोगों की मौत, कई जिले के आंकड़े भयावह