मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई है। प्रदेश के कटनी जिले में पुल की रेलिंग टूटने से बड़ा हादसा टल गया है। अलीराजपुर में बदमाशों ने बस पर पथराव कर दिया जिससे यात्री बाल बाल बच गए। दमोह में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। कार सवार सभी सुरक्षित बताए जाते हैं।

शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई है। भोपाल इंदौर हाईवे पर खजुरी बाईपास पर कार्गो ट्रक चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। बाइक पर चार व्यक्ति सवार थे जिसमें से दो की मौत हो गई है। बताया जाता है कि हादसे में मां और बेटे की मौत हुई है। बैरागढ़ पुलिस ने ट्रक और ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। हादसे के बाद सड़क पर जमकर हंगामा भी हुआ है।

आकिब खान, दमोह ( हटा)। जिले के हटा नगर में एमएलबी (mlb) स्कूल पुलिया से एक कार अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई। इस हादसे में कार चालक घायल है। बताया जाता है कि कटनी पासिंग की यह कार हटा के अंधियारा बगीचा से बस स्टैंड की ओर जा रही थी, जो mlb स्कूल पुलिया से नीचे गिर गई। पुलिया पर सुरक्षा दीवार नहीं होने से आये दिन हादसे हो रहे है।
इसी तरह जबलपुर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार पलट गई। स्थानीय लोगों ने कार को सीधा किया। घटना जबलपुर नाका चौकी क्षेत्र के महाराजा पैलेस के पास की है। कार सवार सभी लोग सुरक्षित है।

Read more: भोपाल नेशनल पार्क वन विहार में जानवरों की हुई गिनती: पार्क में कुल 121 जानवर बाड़े और 1383 खुले में, प्रबंधन ने जारी की ताजा रिपोर्ट

सुनील जोशी, अलीराजपुर। जिले में एक एंबुलेंस सहित दो यात्री बस पर अज्ञात बदमाशों ने पथराव कर दिया। इस पथराव सेबस ड्राइवर के सीने में पत्थर लगा और बस के शीशे टूट गए। यात्री बस खरगोन से अलीराजपुर की ओर लौट रही थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। घटना नानपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मणि खरपाई मार्ग की बताई गई है।

Read more: MP में मंत्री के कम्प्यूटर ऑपरेटर ने की जालसाजी: इस काम के लिए कलेक्टर को लिखा था पत्र, मामला दर्ज

यश खरे, कटनी। जिले के ढीमरखेड़ा तहसील के गर्रा घाट स्थित बेलकुंड नदी कल शाम 5 बजे से उफान पर थी। आज सुबह 5 बजे पुल से उतर गया है। 12 घंटे तक आवागमन प्रभावित रहा। पुल के दोनों ओर सैकड़ों की संख्या में वाहन रात भर फंसे रहे। तेज बारिश के कारण पुल में लगी रेलिंग टूट गई और बोर्ड भी उड़ गया। पुल के ऊपर बाढ़ की मिट्टी भी जमी हुई है। सुबह से ग्रामीण पुल में फंसी लकड़ियों को काटकर निकाल रहे हैं। तहसील क्षेत्र में तकरीबन 27 घंटे बारिश होने के बाद बिजली आपूर्ति भी बाधित हैं।

Read more: करेंट से दो लोगों की मौतः काम के दौरान छत से गुजरी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए दो लोग, एक की मौके पर ही मौत, दूसरे ने अस्पताल में तोड़ा दम

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus