आशुतोष तिवारी, रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा में एमपीआईडीसी के क्षेत्रीय महाप्रबंधक एपी सिंह को रिश्वत लेने के मामले में निलंबित कर दिया गया है. महाप्रबन्धक ए.पी. सिंह द्वारा ठेकेदार से झोला में 11 लाख रुपए लिए जाने का वीडियो वायरल हुआ था. एमपीआईडीसी के प्रबंध संचालक जान किंग्सली ने एपी सिंह को निलंबित कर दिया.
रीवा में एमपीआरडीसी के कार्यकारी संचालक का रुपए से भरा बैग ठेकेदार से लेते हुए सामने आए है. इस वीडियो में संचालक 11 लाख रुपए की मोटी रकम लेते हुए नजर आ रहे थे. जिसके बाद विभाग में हड़कप मच गया.
इसे भी पढ़ें ः भोपाल दौरे पर पहुंचेंगे सिंधिया, निगम-मंडल की सूची में लगेगी मुहर
बता दें कि औद्योगिक विकास विभाग में पदस्थ एमपीआरडीसी के कार्यकारी संचालक के कार्य क्षेत्र में कई औद्योगिक डेवलपमेंट से जुड़े काम चल रहे हैं. इन कामों को करने के लिए हरियाणा की एक कंपनी को ठेका दिया गया है. ठेकेदार विनोद कुमार डांगी का एक वीडियो एपी सिंह के घर पर रुपए देते हुए वायरल हुआ.
इसे भी पढ़ें ः जूडा के समर्थन में आए सीनियर रेजिडेंट्स हुए बर्खास्त, मेडिकल कॉलेज ने जारी किए आदेश
झोले में डांगी ने 11 लाख रुपये देते हुए दिखाया, हालांकि इस मामले में एपी सिंह ने सफाई दी है कि उन्होंने पैसे नहीं लि हैं, आरोप निराधार है. यह रुपए से भरा बैग मैंने नहीं लिया बल्कि ठेकेदार की अन्य व्यक्ति से मध्यस्थता कराई थी, यह बालू का पैसा था. मेरे घर में एक दूरे व्यक्ति को दिया गया.
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक