शब्बीर अहमद, भोपाल। बीजेपी में दिग्गज नेताओं के बीच मुलाकातों का दौर चल रहा है। अब राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल दौरे पर आ रहे हैं। सिंधिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात करेंगे।

सिंधिया के दौरे को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रदेश में निगम मंडलों के साथ ही प्रदेश कार्यकारिणी पर भी अंतिम मुहर लग सकती है। माना जा रहा है कि निगम मंडल से लेकर संगठन स्तर पर सिंधिया अपने समर्थकों को ज्यादा से ज्यादा जगह दिलाने के लिए दबाव बना सकते हैं।

इसे भी पढ़ें ः जूडा के समर्थन में आए सीनियर रेजिडेंट्स हुए बर्खास्त, मेडिकल कॉलेज ने जारी किए आदेश

संगठन स्तर पर सिंधिया समथकों को जगह देने के मामले पर वीडी शर्मा ने कहा कि बीजेपी में कोई किसी व्यक्ति समर्थक नहीं होता।सिंधिया भी बीजेपी के कार्यकर्ता हैं।

इसे भी पढ़ें ः विजयवर्गीय को मप्र हाईकोर्ट ने दी राहत, कोलकाता साइबर क्राइम पुलिस के नोटिस पर रोक

गौरतलब है कि सिंधिया और उनके समर्थकों के बीजेपी में जाने की वजह से ही मध्य प्रदेश में कमलनाथ की सरकार गिरी थी और सत्ता में भाजपा की वापसी हुई थी। यही वजह है कि सिंधिया निगम मंडल से लेकर संगठन तक में ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने समर्थकों को शामिल कराना चाहते हैं।

इसे भी पढ़ें ः सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, पुलिस ने 12 युवक-युवतियों को होटल से किया गिरफ्तार

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें