आशुतोष तिवारी, रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में पुलिस ने अंतर्राज्यीय तस्करों पर बड़ी कार्यवाई करते हुए 2 करोड़ 25 लाख रूपए का गांजा पकड़ा है. साथ ही पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से कब्जे से 1 कंटेनर ट्रक और 1 बोलेरो भी जप्त की है.

दरअसल लॉकडाउन खुलते ही गांजे की बड़ी खेप उड़ीसा ले लाई जा रही है. इसकी भनक लगते ही पुलिस महानिरीक्षक उमेश जोगा और पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह सक्रिय हो गए. पुलिस ने बिछिया थाना क्षेत्र में वाहनों की जांच शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस की कार्रवाई देखकर तस्कर भाग खड़े हुए. पुलिस ने जब इन्हें पकड़ा तो गांजे की बड़ी खेप पीछे आने का खुलासा हो गया.

इसे भी पढ़ें ः जूडा के समर्थन में आए सीनियर रेजिडेंट्स हुए बर्खास्त, मेडिकल कॉलेज ने जारी किए आदेश

बता दें कि इस दौरान पुलिस ने एक कंटेनर को पकड़कर तलाशी की, जिसमें अलग से केबिन बनाकर आरोपियों ने गांजा छुपाया था. पुलिस को केबिन के अन्दर से 65 बोरियों में 750 पैकेट लगभग 1 क्विन्टल अवैध गांजा बरामद किया. पुलिस के मुताबिक इसकी अनुमानित कीमत 2 करोड़ 25 लाख रुपए आंकी गई है. कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, इसके अलावा कंटेनर के मालिक की भी तलाश कर रही है. जो उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा.

इसे भी पढ़ें ः कमलनाथ ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- कोविड माफिया के बाद अब प्रदेश में खाद-बीज माफिया, वीडी शर्मा बोले- कांग्रेस अवसाद में है

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें