हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर में अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. तेजी से बढ़ते अपराधों को कंट्रोल करने के लिए इंदौर पुलिस ने सिंगापुर के तर्ज पर 24 घंटे 150 से ज्यादा कैमरों से नजर रखने का काम शुरू किया है. जल्द इन कैमरों की संख्या बढ़ाकर ढाई हजार तक की जाएगी. जिससे रोड पर कैमरों से निगरानी की जा सके. प्रदेश की पहली ईगल आई रोड बनेगी. जिसमें प्रत्येक 100 मीटर पर पुलिस बाज की तरह नजर बनाए रखेगी.

यह भी पढ़ें : इस बकरे के शरीर पर लिखा है ‘अल्लाह’ और ‘अहमद,’ कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश…

दरअसल, अब पुलिस बदमाशों से एक कदम आगे की सोच रखते हुए सामाजिक संगठनों सहित जिन घरों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, उन कैमरों को सर्विलेंस के माध्यम से सीसीटीवी कंट्रोल रूम से जोड़ने का काम शुरू करने जा रही है. जिससे हर मोहल्ले और चौराहे पर पुलिस अपनी निगाह जमा कर रख सकेगी.

यह भी पढ़ें : 25 लाख रुपए के MDMA ड्रग्स के साथ पकड़ाया आरोपी, मुबंई से लाकर यहां करने वाला था सप्लाई

इस पूरे प्रोजेक्ट का नाम ईगल आई कंसेप्ट दिया गया है. जिसकी शुरुआत इंदौर के महू नाके से फूटी कोठी चौराहे तक किया गया है. इस पूरे रोड पर प्रत्येक 100 मीटर पर एक कैमरा लगा गया है. इस पूरे रोड पर 16 टन और 5 चौराहे हैं, जहां पर सीसीटीवी कैमरा के अलावा नंबर प्लेट स्कैनिंग कैमरे भी लगे हुए हैं. जिनकी मदद से आने-जाने वाले वाहनों के नंबर स्कैन किए जा सकते हैं. पूरे रोड पर किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि देखने पर कंट्रोल रूम तुरंत एफआरबी या फिर थाना प्रभारी को सूचना देगा. जिससे तुरंत मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही सड़क पर होने वाली हर गतिविधि पर पुलिस अपनी पैनी नजर बनाकर रख सकती है.

यह भी पढ़ें : BIG BREAKING: MP में रेल हादसा, कोयले से भरी मालगाड़ी पुल से नीचे गिरी

देखिये वीडियो: