कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर की माटी के लाल ने साउथ अफ्रीका की धरती पर धमाल मचाया है। 11वीं कॉमनवेल्थ कराटे चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रियंक भदोरिया ने गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है। प्रियंक के ग्वालियर पहुंचने पर शहरवासियों ने उनका जोरदार स्वागत किया।
साउथ अफ्रीका के डरबन में 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक 11वीं कॉमनवेल्थ कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। ग्वालियर के जड़ेरुआ के किसान के बेटे प्रियंक भदोरिया ने भारत का प्रतिनिधित्व किया। प्रियंक ने माइनस 75 किलो इंडिविजुअल मेल कैटेगरी में साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी को 11-09 के बेहद करीबी मुकाबले में करारी शिकस्त दी। प्रियंक की स्वदेश वापसी पर ग्वालियर में एयरपोर्ट से लेकर घर तक जगह-जगह जोरदार स्वागत हुआ। प्रियंक ने इसका श्रेय कोच राकेश गोस्वामी और माता-पिता को दिया है। उनका सपना ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने का है।
30 से ज्यादा गोल्ड मेडल हासिल
बता दें कि प्रियंक भदोरिया नेशनल, स्टेट और अंतर्राष्ट्रीय खेलों में 30 से ज्यादा गोल्ड मेडल हासिल कर चुका है। हाल ही में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप में उसकी 11वीं रैंक आई थी। साउथ एशियन चैम्पियनशिप में भी वह गोल्ड जीत चुका है। 11वीं कॉमनवेल्थ कराटे चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर प्रियंक का हौसला बढ़ा है और अब वह ओलंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व के लिए तैयारी में जुट गया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक