सदफ हमीद, भोपाल। मध्य प्रदेश में ब्लैक फंगस के मरीजों के लिए राहत भरी खबर है. यहां राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल में ब्लैक फंगस (म्यूकरमाइकोसिस) के मरीजों की सर्जरी अब और आसान हो जाएगी. सर्जरी के लिए प्रेरणा सेवा ट्रस्ट और परपीड़ा हर संस्थान ने छह लाख रुपये की माइक्रोडिब्राइडर मशीन दान की है. इस मशीन से 30 मिनट के अंदर फंगस के एक मरीज की सर्जरी हो जाएगी. जबकि पहले दूसरे उपकरणों से सर्जरी में करीब दो घंटे लगते थे. इस मौके पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने परपीड़ा समिति और प्रेरणा सेवा ट्रस्ट का आभार जताया है.
इसे भी पढ़ें ः राजस्थान कांग्रेस में फिर उपजे विवाद पर बोले पूर्व मंत्री – अंतर्कलह सुलझाने बनी कमेटी ही दोषी
हमीदिया अस्पताल को मशीन मिलने पर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा अत्याधुनिक मशीन से ब्लीडिंग कम होगी और सक्सेस रेट बढ़ेगा. वहीं अस्पताल के नाक, कान एवं गला रोग विशेषज्ञ डॉ. यशवीर जेके ने बताया कि अभी सायनस में म्यूकरमाइकोसिस से प्रभावित जगह को देखने, खराब टिश्यू को काटने, उन्हें निकालने और बाद में सफाई के लिए चार अलग-अलग उपकरणों की जरूरत होती है. हर काम में करीब आधा घंटा लगता है. इस तरह कम से कम कम दो घंटे लगते हैं. फंगस भीतरी हिस्से में ज्यादा होने पर ज्यादा समय लगता है.
इसे भी पढ़ें ः लॉकडाउन में Whatsapp ग्रुप में व्यवसायी को जुड़ना पड़ा भारी, जालसाज ने लगाया 4.2 लाख रुपए का चूना
डॉक्टर ने कहा कि नई मशीन में चारों काम एक साथ हो जाएंगे. इससे समय तो बचेगा ही, मरीजों को भी आसानी हो जाएगी. अभी चार बार इंडोस्कोप डालने से मरीजों को तकलीफ होती है.
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक