अजय नीमा, उज्जैन। बहुचर्चित बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में आरोपियों की तलाश में पुलिस पूरे देश में दबिश दे रही है। इसी कड़ी में मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम मध्यप्रदेश के उज्जैन पहुंची है। आरोपियों की तलाश में क्राइम ब्रांच की टीम ने उज्जैन शहर में कई जगहों पर तलाशी ली है। मामले को लेकर उज्जैन पुलिस अधीक्षक ने जानकारी दी।

हिज्ब-उत-तहरीर के 11 सदस्यों की MP से हुई थी गिरफ्तारी: केंद्र सरकार ने घोषित किया आतंकी संगठन

पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा का कहना है कि बाबा सिद्दीकी मर्डर केस का उज्जैन से कोई कनेक्शन नहीं है। आरोपी की तलाश में मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम उज्जैन पहुंची है। आरोपी की तलाश में शहर के धर्मशाला और होटलों पर दबिश दी है। हत्याकांड में उत्तर प्रदेश के रहने वाले आरोपी की तलाश में उज्जैन सहित ओंकारेश्वर में मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम स्थानीय पुलिस की मदद से कार्रवाई कर रही है। आरोपियों के छिपने के संभावित स्थानों की तलाश ली गई।

कूनो नेशनल पार्कः अब खुले जंगल में जिएंगे चीते, पड़ोसी राज्यों में जाने की भी रहेगी छूट,

MP उपचुनावः बुधनी और विजयपुर प्रत्याशी चयन के लिए AICC ने गठित की समिति, सदस्य आज और कल करेंगे बुधनी व विजयपुर का दौरा

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m