चंकी बाजपेयी, इंदौर। शहर में बदमाश की पाठशाला और नशाखोरी को लेकर चलाए जा रहे अभियान के बीच सब्जी मंडी में हत्या की वारदात हो गई। शहर में एक सप्ताह में हत्या की यह दूसरी घटना है। पुलिस ने हत्या सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर कुछ संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।

ठेला हटाने की बात को लेकर विवाद

एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा के मुताबिक ठेला हटाने की बात को लेकर एक मामूली सा विवाद हुआ था जिसके कारण कुछ वस्तुओं से विष्णु उर्फ चंपू पिता अमन पवार निवासी गड़बड़ियां पुलिया की हत्या कर दी गई है। मृतक चोइथराम मंडी में ही सब्जी बेचने के साथ ही हमली करता था।

ममलेश्वर मंदिर में सरकारी दानपेटी रखने पर बवालः आदिवासी पुजारियों में नाराजगी, विकास के नाम पर परंपरा को

टीवी फुटेज के आधार पर कुछ संदिग्ध गिरफ्तार

बताया जाता है कि ठेला हटाने और लगाने की बात को लेकर विवाद हुआ। इसी विवाद के बीच तीन से चार लोगों ने राड़ और अन्य वस्तुओं से उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर जांच कर कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि मृतक विष्णु पर भी अपराधी प्रकरण दर्ज है और पुरानी रंजिश की बात भी सामने आ रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H