इन्द्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में ‘राज्यमंत्री’ लिखी एक गाड़ी ने जमकर तांडव मचाया। तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार को तेज टक्कर मार दी। हादसे में महिला और एक युवक की मौके पर मौत हो गई। पूरी घटना देहात थाना क्षेत्र की है।

दर्दनाक हादसा नर्मदा ब्रिज पर हुआ है। हैरान करने वाली बात यह है कि बोलेरो के सामने की तरफ ‘राष्ट्रीय मानव अधिकार भ्रष्टाचार निवारण भारत राज्यमंत्री’ लिखा हुआ है। वहीं पीछे की तरफ कमल का निशान बना हुआ है और बीजेपी लिखा है।


साथ ही ऊपर की तरफ हूटर भी लगा हुआ है और गाड़ी के अंदर से शराब की खाली बोतलें भी मिली हैं। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि चालक शराब के नशे में धुत था और यही हादसे की वजह बनी।


घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई। दोनों शव को पुलिस वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं वाहन में कौन सवार था, इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। मृतिका निर्मल होम्स निवासी अनोखी यादव थी। वहीं अन्य मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें