इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम. जिले में बढ़ते अपराधों को लेकर भाजपा विधायक डॉ. सीता शरण शर्मा ने प्रेसवार्ता की. उन्होंने कहा कि शहर में ला एंड आर्डर खत्म हो चुका है. लगातार अपराध बढ़ते जा रहे हैं. जिसे लेकर आज सोमवार को नर्मदापुरम रेंज के आईजी और एसपी से मुलाकात की. विधायक ने यह भी कहा कि अगर आने वाले दिनों में अपराधों पर लगाम नहीं लगी तो आंदोलन भी किया जा सकता है.

नर्मदापुरम में लगातार क्राइम रेट बढ़ता जा रहा है. जिसे लेकर सत्ताधारी पार्टी के विधायक डॉ सीता शरण शर्मा ने असंतोष जताया है. बड़ी बात यह है कि केंद्र ओर राज्य में भाजपा की सरकार है. लेकिन फिर भी भाजपा विधायक ने आंदोलन किए जाने की बात कही.

इसे भी पढ़ें- प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित हुई MP की साइबर तहसील पहल, PM मोदी से राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव ने प्राप्त किया पुरस्कार

विधायक का कहना है कि नर्मदापुरम में बढ़ते अपराधों को नियंत्रित किए जाने की जवाबदारी पुलिस-प्रशासन की है. लेकिन शहर में हत्या, अवैध शराब का कारोबार और अन्य अपराध बढ़ते जा रहे हैं. कल रविवार को हुए डबल मर्डर कांड भी इसी का हिस्सा है.

इसे भी पढ़ें- विवाद, वारदात और… मां-बेटी का कातिल चढ़ा खाकी के हत्थे, हत्याकांड को अंजाम देने के बाद कर रहा था गुमराह

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H