इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में एक युवक पर हवस इस कदर सवार हुई कि उसने अपनी ही बहन को छेड़ दिया। जिसके बाद परिवार वालों ने मिलकर उसे चप्पल और लातों से जमकर पीट दिया। इसके अगले दिन वह घर से लापता हो गया। जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है। पूरी घटना माखन नगर थाना क्षेत्र की है।
युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें लडकियां उसे चप्पलों और लात से पीटती हुई दिखाई दी। वहीं, एक शख्स इसका वीडियो बनाता रहा। इस दौरान एक युवती ने उससे कहा, “अगर वो पूरी रात तेरे सामने रहेगी तो तू उसके साथ सोएगा?”
ग्रेट गेलेक्सी होटल में देह व्यापार का भंडाफोड़ः पुलिस पहुंची तो तीन युवक- तीन युवतियां संदिग्ध हालत में मिले
थाना प्रभारी हेमंत निशोद ने इस मामले पर कहा, “डोलैया निवासी युवक अपने घर से कहीं चला गया था। जिसकी मां पुष्पा ने 22 मार्च को थाने में शिकायत की।” वायरल वीडियो पर उन्होंने कहा, “युवक 19 तारीख को अपने मामा के घर गया था। जहां मामा की लड़की से उसने बदतमीजी की थी। जिसके बाद उसकी मारपीट की गई थी। अगले दिन सुबह साढ़े 6 बजे वह घर से चला गया था। जिसकी तलाश में टीम जुट गई है।”

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें