दीपक कौरव, नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा नगर पालिका परिषद में वित्तीय अनियमितताओं और संपत्ति कर से जुड़ी धोखाधड़ी का एक गंभीर मामला सामने आया है। पार्षदों ने आज कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए टैक्स में चोरी के मामले में दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। पार्षदों का कहना है कि गाडरवारा में स्थित रुचि सोयाबीन प्लांट जो औद्योगिक क्षेत्र के अंतर्गत आता हैं और उसका संपत्ति कर 67 लाख रुपए बकाया था। लेकिन नगरपालिका गाडरवारा ने एक औद्योगिक क्षेत्र को आवासीय क्षेत्र में परिवर्तित करते हुए 67 लाख रुपए की जगह 9 लाख रुपये टैक्स ले लिया जो अवैधानिक है। इस तरह की हेरा फेरी करने से गाडरवारा नगर पालिका को लगभग 58 लाख रुपए की हानि हुई है, जो सरासर गलत है।
पीएम श्री कॉलेज के छात्राओं का प्रदर्शन, प्रोफेसर पर अश्लील मैसेज और अभद्र कमेंट का आरोप, किया चक्का जाम
बताया जा रहा है कि रुचि सोयाबीन प्लांट का यह टैक्स 67 लाख से 9 लाख रुपए करने के जब दस्तावेज खंगाले गए, तो उसमें नगर पालिका परिषद के एजेंडे को पास किया बताया गया।जिसमें यह लिखा गया है कि परिषद के सभी पार्षदों की रायशुमारी के बाद एजेंडे को पास किया गया है। लेकिन कलेक्टर के पास शिकायत करने पहुंचे पार्षदों ने बताया कि इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है, और अब इन पार्षदों ने नरसिंहपुर कलेक्टर को आवेदन देते हुए मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
कलेक्टर ने कहीं जांच की बात
नरसिंहपुर जिले की कलेक्टर शीतला पटले ने नगर पालिका परिषद गाडरवारा से आए पार्षदों और कांग्रेस नेताओं के द्वारा आए आवेदन को लेकर कहा, मामले की जांच कराई जाएगी और दोषियों पर कार्यवाही भी की जाएगी।
रुचि सोयाबीन प्लांट पर लगे पतंजलि फूड्स लिमिटेड के बोर्ड
यह जो मामला गाडरवारा नगर पालिका के पार्षदों के द्वारा उठाए जा रहा है उसे रुचि सोयाबीन प्लांट पर अब परिवर्तित नाम के तौर पर पतंजलि फूड्स लिमिटेड लग गए हैं। शिकायतकर्ताओं ने कलेक्टर को जो आवेदन दिया है, उसमें स्पष्ट कहा है रुचि सोयाबीन प्लांट वर्तमान नाम पतंजलि फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के अधिकृत व्यक्तियों से अनैतिक वित्तीय लाभ लेकर उक्त संस्था के संपत्ति कर की राशि में परिवर्तन किया गया है।
इस पूरे मामले पर नगर पालिका अध्यक्ष सेवाकांत मिश्रा ने कहा कि दिनेश जैन और पार्षद जो आरोप लगा रहे हैं, वह सरासर गलत है। किसी भी जानकारी के जरिए इस मामले की जांच कर लें। उन्होंने कहा कि मैंने पार्षद लोगों के साथ दबाव बनाकर टैक्स वसूलने का काम किया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक