नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस महामारी में जनता के लिए कोरोना वारियर्स के रूप में तैनात पुलिस के जवान और अधिकारी भी लगातार इस संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. इसी बीच कोरोना संक्रमण के चलते नरसिंहपुर जिला कलेक्टर भी कोरोना की जद में आ गए. उनकी हालत बिगड़ने पर कलेक्टर को इलाज के लिए जबलपुर में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक कलेक्टर वेद प्रकाश कोरोना टेस्ट कराने के बाद होम आइसोलेशन में थे, यहां मंगलवार को उनकी तबियत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें जबलपुर के किसी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

गौरतलब है कि जिला चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी दोनों संक्रमति पाए गए थे, जिसके बाद वेद प्रकाश होम आइसोलेशन में चले गए थे. घर पर ही उनका इलाज किया जा रहा था, लेकिन बीते दिनों उनकी तबियत काफी खराब हो जाने के बाद उन्हें जबलपुर के लिए रेफर किया गया.

बता दें कि नरसिंहपुर कलेक्टर वेद प्रकाश के संक्रमित होने के बाद मध्य प्रदेश के गृह विभाग में अपर सचिव के पद पर पदस्थ भरत यादव को नरसिंहपुर जिले के कलेक्टर का प्रभार सौंपा गया है. इसके निर्देश गृह विभाग की तरफ से जारी कर दिए गए हैं. जब तक वेद प्रकाश ठीक नहीं हो जाते, तब तक भरत यादव नरसिंहपुर जिले के कलेक्टर की जिम्मेदारी संभालेंगे.

मनोरंजन की खबरें पढ़ने यहां Click करें

  1. Katrina का डीप नेक आउटफिट देख परेशान हुए Salman Khan, देंखे Video
  2. बोल्ड तस्वीरों से सोशल मीडिया पर आग लगा रही रश्मि देसाई, बिकिनी फोटो देख फैंस के उड़े होश…