दीपक कौरव, नरसिंहपुर। सोशल मीडिया पर दो युवकों की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें कुछ बदमाश दो लोगों को अर्धनग्न कर बेरहमी से मारते हुए दिख रहे हैं। मामला नरसिंहपुर का बताया गया। जिसके बाद पुलिस ने इसे पुराना बताया और इसे वायरल करने वालों पर कार्रवाई की बात कही है।

जनसुनवाई में जबरदस्त हंगामा: महिला ने की कलेक्टर कार्यालय की छत से कूदने की कोशिश, प्रशासन ने बताया ‘प्रेशर पॉलिटिक्स’

एएसपी संदीप भूरिया ने बताया कि वायरल वीडियो एक माह पुराना है। मामला गोटेगांव थाना क्षेत्र के झोतेश्वर चौकी के पास का है। इस पूरे मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों पर मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई भी की थी। इतना ही नहीं, उन्होंने इस तरह के पुराने वीडियो वायरल करने वालों पर भी जांच की बात कही। ASP ने कहा कि इसे वायरल करने वालों पर भी विधि संगत कार्यवाही की जाएगी।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H