आकाश श्रीवास्तव, नीमच. कलेक्टर कार्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक विधवा महिला अपनी फरियाद लेकर लोट लगाते हुए पहुंची। यह नजारा देख परिसर में मौजूद लोग भौचक्के रह गए। काफी देर तक महिला परिसर में लोट लगाती रही, लेकिन कोई अधिकारी उनके पास नहीं पहुंचा। कुछ देर बाद अधिकारियों ने संज्ञान लिया और महिला को उठाकर जनसुनवाई कक्ष में ले जाया गया, जहां एडीएम लक्ष्मी गामड़ ने गंभीरता से उनकी समस्या सुनी और न्याय का आश्वासन दिया।

पीड़िता नानी बाई ने बताया कि मडावदा के सरपंच लालाराम रावत उनकी पट्टे की भूमि पर सामुदायिक आयोजनों के लिए निर्माण कार्य करवा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरपंच उन्हें करीब एक साल से प्रताड़ित कर रहे हैं और जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं। नानी बाई ने बताया कि उनकी पट्टे की जमीन के पास कुछ शासकीय जमीन भी है, जिस पर सरपंच की नजर है।

शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं

नानी बाई के भतीजे राहुल सालवी ने भी आरोप लगाया कि सरपंच लालाराम रावत ने खुद भी शासकीय भूमि पर अवैध रूप से मकान बना लिया है और कुआं भी खोद लिया है। उन्होंने इसकी शिकायत कई बार की है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसी से हताश होकर नानी बाई को आज जनसुनवाई में लोट लगाकर आना पड़ा।

एसडीएम ने दिया जांच का आश्वासन

नानी बाई और उनके भतीजे ने सरपंच को पद से हटाने और उनकी भूमि पर बनाए जा रहे निर्माण कार्य को तुरंत रुकवाने की मांग की है। जिस पर एडीएम लक्ष्मी गामड़ ने उन्हें निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H