आकाश श्रीवास्तव, नीमच। Dog Attack: मध्य प्रदेश के नीमच में स्ट्रीट डॉग का आतंक जारी है। केंट थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 18 स्थित शालीमार कॉलोनी में आवारा कुत्तों ने 4 साल की मासूम पर जानलेवा हमला कर दिया। बच्ची को ICU में भर्ती कराया गया है। 

घर के आंगन में खेल रही बच्ची को घसीट कर ले गए

 बच्ची अपने घर के आंगन में बैठकर खेल रही थी। तभी तीन से चार खूंखार कुत्तों ने अचानक उस पर धावा बोल दिया। कुत्तों ने बच्ची को नोचते हुए आंगन से खींच लिया और उसे घर के बाहर कुछ दूरी तक घसीट कर ले गए। आसपास के रहवासियों ने तत्काल बच्ची को छुड़ाया, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। 

मुंह में लगे 10 टांके

कुत्तों के इस क्रूर हमले से बच्ची के मुंह और आंख पर गंभीर चोटें आई हैं। परिजन उसे तुरंत नीमच के जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां बच्ची को ICU वार्ड में भर्ती किया गया है और उसका उपचार जारी है। बच्ची के मुंह पर करीब 10 टांके लगाए गए हैं। 

कुत्तों के अटैक की तीसरी घटना

बच्ची की मां फिरोजा ने बताया कि मैगी खाने के बाद उनकी बेटी आंगन में खेल रही थी, तभी यह घटना हुई। उन्होंने यह भी बताया कि यह उनकी कॉलोनी में कुत्तों के हमले का तीसरा मामला है। इसके पहले भी एक बच्ची और एक महिला पर हमला हो चुका है। लगातार शिकायत करने के बावजूद भी नगर पालिका कोई ध्यान नहीं दे रही है। जिससे स्थानीय निवासियों में दहशत का माहौल है।

नसबंदी के बाद भी नहीं कम हुए कुत्ते

नीमच जिला चिकित्सालय में रोजाना कुत्तों के काटने से घायल लोग पहुंच रहे हैं। नगर पालिका ने कुत्तों की नसबंदी भी कराई थी, जिस पर घोटाले के आरोप भी लगे थे, लेकिन इसके बावजूद कुत्तों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है। अब देखना होगा कि इस गंभीर घटना के बाद नगर पालिका शहर में आवारा कुत्तों के आतंक को रोकने के लिए क्या ठोस कदम उठाती है।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H