अजय नीमा, उज्जैन। विश्वप्रसिध्द श्री महाकालेश्वर मंदिर में परंपरा अनुसार प्रतिदिन होने वाली भस्म आरती में लगातार मिल रही शिकायतों के बाद मंदिर प्रबंध समिति द्वारा भस्म आरती की प्रवेश व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। अब भस्म आरती में सम्मिलित होने वाले भक्तों को आर.एफ.आई.डी. रिस्ट बैंड के माध्यम से प्रवेश देना प्रारंभ किया गया है। जिससे योग्य व्यक्ति को ही भस्म आरती में प्रवेश मिले। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, समाजसेवी अभय यादव ने भस्म आरती की व्यवस्थाओं व प्रवेश की आज से प्रारम्भ हुई नवीन प्रक्रिया का निरीक्षण किया।
अन्नकूट महोत्सव: इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में आयोजन, भगवान गणेश को लगाया जाएगा 56 भोग
मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने बताया कि, आज से भस्म आरती में सम्मिलित होने वाले भक्तों को आर.एफ.आई.डी. रिस्ट बैंड के माध्यम से प्रवेश देना प्रारंभ किया गया है। जिसमे श्री महाकाल महालोक मानसरोवर भवन से जनरल व अवंतिका द्वार (द्वार क्रमांक 01) प्रोटोकॉलधारी श्रद्धालु द्वारा मोबाइल नंबर बताने के बाद रिस्ट बैंड पर क्यू. आर. कोड प्रिंट कर तत्काल श्रद्धालुओं को दिया जाएगा। जिससे भस्म आरती में अनाधिकृत प्रवेश करने वालों पर रोक लगाई जा सकेगी। सभी के लिये रिस्टबैंड को अनिवार्य रहेगा। भस्म आरती व मंदिर की सभी व्यवस्थाओं में पारदर्शी व्यवस्था के लिए श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति सदैव प्रयासरत रहती है।
15 नवंबर महाकाल आरती: पूर्णिमा पर बाबा महाकालेश्वर का दिव्य श्रृंगार,
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक