अनिल सक्सेना, रायसेन। कुछ कर गुजरने का जुनून और सच्ची लगन सफलता के दरवाजे खोल ही देती है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है रायसेन जैसे छोटे से जिले की एक बेटी ने.. जिसने अपने दूसरे प्रयास में जज बन कर परिवार सहित जिले का नाम रोशन किया है। PWD विभाग में मानचित्रकार के पद पर पदस्थ आरके राजपूत की बेटी निधि राजपूत ने सिविल जज परीक्षा 2022 के परिणाम में 25 वां स्थान प्राप्त कर सफलता हासिल की है।

यह भी पढ़ें: भोपाल में 78 वां तब्लीगी इज्तिमा शुरू: दिल्ली धमाके के बाद कड़ी हुई सुरक्षा, 600 एकड़ में हो रहा आयोजन

दरअसल, रायसेन शहर के कलेक्ट्रेट कॉलोनी में रहने वाले राजपूत परिवार में उस समय खुशियों की बहार आ गई, जब सिविल जज 2022 का परीक्षा परिणाम आया। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की परीक्षा विभाग ने सिविल जज, जूनियर डिवीजन, एंट्री लेवल एग्जाम-2022 का अंतिम परिणाम घोषित किया। जिसमें रायसेन जिले की निधि राजपूत ने 25 स्थान प्राप्त कर सफलता हासिल की है। 

यह भी पढ़ें: नरोत्तम मिश्रा का महागठबंधन पर तीखा प्रहार: राहुल गांधी की भस्मासुर से की तुलना, कहा- मोदी संग नीतीश RJD फिनिश 

परिणाम आते ही परिवार खुशी के मारे झूमने लगा मिठाई बांटना शुरू हो गया। घर के बाहर आतिशबाजी हुई ओर ढोल की थाप पर जमकर जश्न मनाया गया। इस मौके पर परिवार ने बेटी की मेहनत का गुणगान किया तो सिविल जज बेटी ने भी अपनी सफलता के पीछे परिवार और टीचर्स का योगदान बताते हुए इस मुकाम तक पहुंचने की बातें शेयर की।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H