धर्मेंद्र यादव, निवाड़ी। मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले की पृथ्वीपुर तहसील के ग्राम दरेठा में दशहरे के दिन नाली के पानी के निकास को लेकर दो पक्षों के बीच तीखा विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष लाठी-डंडों और पत्थरबाजी पर उतर आए। इस मारपीट में एक महिला, एक बच्चा और एक बुजुर्ग समेत चार लोग घायल हो गए। घायलों को डायल 112 की मदद से तुरंत पृथ्वीपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से 50 वर्षीय आसाराम अहिरवार की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।  

READ MORE: बीजेपी में चरम पर गुटबाजी! महिला मेयर का छलका दर्द, कमिश्नर पर लगाया षड्यंत्र और अपमान का आरोप, सागर में सियासी भूचाल

पीड़ित पक्ष के अनुसार, नाली के पानी की निकासी को लेकर पुराना विवाद चल रहा था, जो गुरुवार को गाली-गलौच और हमले में बदल गया। इस घटना से गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  

READ MORE: Ashok Nagar News: फलहार सामग्री खाने से एक ही परिवार के 5 सदस्यों की बिगड़ी हालत, उल्टी और चक्कर आने पर अस्पताल में कराया गया भर्ती 

आसाराम अहिरवार के बेटे ने बताया कि नाली के पानी की निकासी को लेकर छोटा मोटा विवाद चल रहा था। देखते ही देखते उनके पड़ोस में रहने वाले पक्ष ने गाली गलौच कर पत्थरों से हमला कर दिया। हमले में पीड़ित के पिता आसाराम और उनके चाचा के सर पर चोंट आई है। फिलहाल सभी घायलों का इलाज जारी है और आसाराम को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। गांव में मारपीट की घटना से तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H