धर्मेंद ओझा, निवाड़ी. केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र खटीक ने भरे मंच ने भाजपा नेताओं को नसीहत दे डाली. उन्होंने कहा कि मेरे सहयोगी मेरी भावनाओं को नहीं समझ सके. हर कार्यक्रम राजनीतिक दृष्टि से आयोजित नहीं करना चाहिए.

दरअसल, केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक गुरुवार को पृथ्वीपुर कस्बे में आयोजित खेल किटों के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान मंच पर खिलाड़ी और युवा वर्ग को मंच पर न देख उन्होंने नाराजगी जताई. केंद्रीय मंत्री ने मंच पर बैठे नेताओं की ओर देखते हुए कहा कि हमारे आयोजक मेरी भावनाओं को नहीं समझ सके. मंच पर युवाओं को बैठाया जाना चाहिए था.

इसे भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग: जबलपुर में राष्ट्रीय हिंदू संगठन ने किया प्रदर्शन, राष्ट्रपति को पत्र लिखकर की ये डिमांड

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि हर कार्यक्रम में भेद समझ आना चाहिए. सारे कार्यक्रम राजनीतिक दृष्टि से आयोजित नहीं किए जाने चाहिए. आज युवाओं का कार्यक्रम था. युवाओं के कार्यक्रम में महाविद्यालय के बेटे-बेटियां जो कोई कैप्टन है, कोई खिलाड़ी है. ऐसे युवाओं को मंच पर बैठाया जाना चाहिए था.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H