धमेंद्र यादव, निवाड़ी। एमपी में अतिक्रमण को लेकर प्रशासन सख्त नजर आ रही है. लगातार कब्जाधारियों पर कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में निवाड़ी जिले में सरकारी जमीन से अतिक्रमण मुक्त की कार्रवाई की गई. इस दौरान एक महिला ने विरोध करते हुए बुलडोजर के पास पहुंचे गई और सामने खड़ी हो गई. बाद में उसे किसी तरह समझाया गया.

दरअसल, बछोड़ा के पठार खिरक की प्राथमिक शाला के पास शासकीय भूमि पर गांव के लोगों ने कब्जा कर लिया था. बुधवार को पुलिस और राजस्व विभाग अतिक्रमण हटाने पहुंची. कार्रवाई के दौरान एक महिला बुलडोजर के पास पहुंची और खड़े होकर विरोध करने लगी. काफी देर के बाद उसे हटाया गया.

इसे भी पढ़ें- जिस्मानी संबंध के लिए पत्नी ने सुहाग की चढ़ा दी बलि! प्रेमी के साथ मिलकर हत्या का आरोप, आरोपी पत्नी और आशिक गिरफ्तार

इस मामले में पृथ्वीपुर एसडीएम सतीश वर्मा का कहना है कि शासकीय जमीन पर गांव के ही लोगों ने अतिक्रमण कर लिया था. पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण मुक्त कराया है. अतिक्रमण मुक्त कराई गई जमीन की कीमत 10 से 20 लाख रुपए बताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें- MP में बदमाशों में कानून का खौफ खत्म: पुलिसकर्मी पर किया जानलेवा, फिर लूट ले गए कैश

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m