शब्बीर अहमद, भोपाल। सीएम हेल्पलाइन में फर्जी शिकायत करने वालों की अब खैर नहीं। फर्जी शिकायत करने वाले सावधान हो जाइए। फर्जी शिकायतों से बचने के लिए सीएम हेल्पलाइन के नियमों में बदलाव किया गया है। नए नियम के मुताबिक सीएम हेल्‍पलाइन में एक ही दिन में 10 से अधिक शिकायत करने वाले ब्‍लॉक कर दिए जाएंगे।

अतिथि शिक्षकों के तबादले से जुड़ी बड़ी खबरः समस्या के निराकरण के लिए बनी समिति,

बता दें कि सीएम हेल्पलाइन में रोज सैकड़ों की संख्या में फर्जी शिकायतें मिलती है। ऐसी शिकायतों का निराकरण के लिए समय और श्रम भी व्यर्थ चला जाता है। बाद में पता चलता है कि शिकायत फर्जी थी। वहीं कुछ लोगों की छोटी छोटी बातों को लेकर शिकायत की आदत भी बन गई थी। इस सब से बचने के लिए नियमों में बदलाव किया गया है। ऐसे में सीएम हेल्पलाइन सुविधा का दुरुपयोग करने वालों की अब खैर नहीं है। झूठी शिकायत करने वालों के खिलाफ अब कार्रवाई की जाएगी। मुख्‍यमंत्री मोहन यादव ने अधिकारियों को सख्‍त नियम बनाने के निर्देश दिए हैं।

प्रतिभा किरण योजना में हजारों छात्रवृत्ति पेंडिंगः तीन दिन के भीतर छात्रों को राशि देने के दिए निर्देश

MP Weather Update: सर्दी की दस्तक से पहले गर्मी-उमस ने किया परेशान, इन शहरों में चढ़ा पारा, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m