कर्ण मिश्रा, ग्वालियर/ शिवपुरी. मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में परमाण ऊर्जा संयंत्र (Nuclear Power Plant) बनेगा. इसके लिए केंद्र सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग ने सैद्धांतिक मंजूरी दे दी. इसके लिए सर्वे भी पूरा कर लिया गया है. प्रदेश के ऊर्जा मंत्री और शिवपुरी जिले के प्रभारी प्रद्युम्न सिंह तोमर ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है.
बता दें कि शिवपुरी जिले के नरवर तहसील के भीमपुर गांव के पास 2800 मेगावाट क्षमता वाला संयंत्र स्थापित होगा. परियोजना के तहत 700-700 मेगावाट क्षमता की चार यूनिट स्थापित की जाएगी. इसके लिए 28 मार्च 2025 को न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक को पत्र जारी हुआ था.
इसे भी पढ़ें- SBI मैनेजर पर 23 लाख की धोखाधड़ी का मामला: पद्मश्री जनक पलटा बनीं थी 2020 में शिकार, CBI ने दर्ज किया केस, आरोपी ने दूसरे खातों में ट्रांसफर कर निकाले पैसे
भीमपुर गांव में परमाणु ऊर्जा संयंत्र लगाए जाने की सबसे बड़ी वजह वहां की लोकेशन है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि परमाणु संयंत्र संचालित करने के लिए उसके आसपास अपेक्षाकृत ठंडा माहौल होना चाहिए और इसके साथ ही पानी भी प्रचुर मात्रा में उपलब्ध होना चाहिए. भीमपुर गांव इन दोनों शर्तों को पूरा करता है. क्योंकि यह मनीखेड़ा डेम के पास है.
इसे भी पढ़ें- जमीनी विवाद में अंधाधुंध फायरिंग: एक ही परिवार के दो पक्षों में चली गोलियां, 2 घायल, पुलिस पर भी लगे गंभीर आरोप
बता दें कि ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं. ऐसे में परमाणु ऊर्जा संयंत्र को लेकर उन्होंने खुशी जाहिर की है. उनका कहना है कि इसके जरिए ऊर्जा क्षेत्र में मध्य प्रदेश के साथ भारत को मजबूती मिलेगी. इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आभार जताया है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें