भोपाल। मप्र में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ रहा है. सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी मौतों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. प्रदेश में बीते 24 घंटों में 5 हजार 939 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, यहां कोरोना से 24 लोगों की मौत हुई है.
इंदौर में 919, राजधानी भोपाल में 793, जबलपुर में 402 और ग्वालियर में 458 नए आंकड़े दर्ज किए गए हैं. हालांकि इस संक्रमण से 3 हजार 306 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. हालांकि प्रदेश में 3 लाख 53 हजार से अधिक कोरोना के एक्टिव केस हैं. अबतक 2 लाख 98 हजार 339 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं अब तक 4 हजार 184 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक टोटल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 33 लाख 8 हजार 154 से अधिक है.
इसे भी पढ़ें- बिग ब्रेकिंग : इस थाने के 9 पुलिस कर्मचारी कोरोना से हुए संक्रमित
देखें जिलेवार आंकड़े-
कोरोना पॉजिटिव प्रकरणों में बढ़ रही रिकवरी
मप्र में कोरोना के प्रकरणों की रिकवरी में तेजी आई है. दो प्रमुख नगरों इंदौर और भोपाल में कल क्रमशः 626 और 646 रोगी स्वस्थ हुए हैं. वहीं जबलपुर में 179, उज्जैन में 164, रतलाम में 105, ग्वालियर में 105, बड़वानी में 142, खरगोन में 143, शाजापुर में 49, अलीराजपुर में 37, मंदसौर में 36, नीमच में 59, शिवपुरी में 59, आगर मालवा में 22, देवास में 23, पन्ना में 18, छतरपुर में 28, सतना में 18, अशोक नगर में 14, होशंगाबाद में 12, हरदा में 10, भिंड में 17, सीधी में 11, मंडला में 15, राजगढ़ में 13, रायसेन में 29, विदिशा में 38 सिवनी में 75 केस रिकवर हुए हैं.
read more- Coronavirus Effect: Maharashtra Migrant Workers Heads home Amid Fears of Another Lockdown
स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें
मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें
- शहनाज गिल ने ऑरेंज टॉप में शेयर किया Photos, फैंस बोले- ‘मार ही डालोगी क्या’
- ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड नहीं, उनकी Sister भी बहुत Sweet हैं… आपने देखी है उनकी तस्वीरें ?
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें