कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हजीरा स्तिथ महाराजा मानसिंह कॉलेज में नर्सिंग परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया। जीएनएम छात्रों को गलत पेपर बांटने पर छात्रों ने विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया। हालात बिगड़ते देख भारी पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंचा।

READ MORE: नाबालिग छात्रा से गैंगरेप: मंडला बुलाकर कमरे में किया बंद, तीन दिन तक बनाया हवस का शिकार

ग्वालियर में महाराजा मानसिंह कॉलेज सहित अन्य सरकारी कॉलेजों में नर्सिंग परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। प्राइवेट नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओ के लिए इन्हें परीक्षा केंद्र बनाया गया हैं। लेकिन महाराजा मानसिंह कॉलेज में प्रबंधन की लापरवाही के चलते सत्र 2023-23 बैच के GNM नर्सिंग परीक्षार्थियों का पेपर खराब हो गया,परीक्षार्थियों का आरोप है कि कॉलेज प्रबंधन ने GNM का आधा और ANM का आधा पेपर प्रिंट करके दे दिया।

परीक्षार्थियों और कॉलेज प्रबंधन के बीच हुई झूमाझटकी

कॉलेज के दो परीक्षा हॉल में ऐसा हुआ। जिससे 150 से ज्यादा परीक्षार्थियों का पेपर खराब हो गया। जब इसकी शिकायत परीक्षा केंद्र प्रभारी से की गई तो उन्होंने मामले से पल्ला झाड़ लिया, जिसके चलते परीक्षार्थी आग बबूला हो गए और हंगामा कर दिया। परीक्षार्थियों और कॉलेज प्रबंधन के बीच मोबाइल रिकॉर्डिंग के दौरान झूमाझटकी भी हुई। हालात बिगड़ते हुए देख भारी पुलिस फोर्स को मौके पर बुलाया गया। वहीं दूसरी ओर छात्रों को न्याय दिलाने के लिए पहुँचे नर्सिंग छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष उपेंद्र गुर्जर को पुलिस ने थाने पहुंचा दिया। उपेंद्र गुर्जर का कहना है कि मानसिंह कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही के कारण छात्रों का पेपर खराब हुआ है। ऐसे में परीक्षा का फिर से आयोजन किया जाना चाहिए।

आपको बता दे कि नर्सिंग काउंसिल द्वारा अब ऑनलाइन पेपर परीक्षा केंद्रों को भेजा जाता है। परीक्षा केंद्र इसका प्रिंटआउट निकाल कर परीक्षार्थियों को देते हैं। इस लापरवाही में एक साइड GNM तो दूसरी साइड ANM का पेपर सेट किया गया था। ऐसे में छात्रों के विरोध के बाद यह देखना होगा कि नर्सिंग काउंसिल इस मामले में क्या निर्णय लेती है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H