शब्बीर अहमद, भोपाल। एक तरफ मध्य प्रदेश में कोरोना के बाद ब्लैक फंगस के मामले बढ़ रहे हैं, तो दूसरी तरफ इन हालात में करीब 19 हजार हेल्थकेयर वर्कर बेमियादी हड़ताल पर चले गए हैं. हालांकि चेतावनी के बाद स्वास्थ्य अधिकारियों ने हड़तालियों को बातचीत के जरिए समस्या का हल करने के लिए बुलाया  है.

हड़ताल को लेकर एनएचएम ऑफिस में अधिकारियों के साथ संविदा स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक हुई. हालांकि बैठक में बात बनी या नहीं इस बात की खबर नहीं है.

Read More : कोरोना कर्फ्यू में दुकान खोलने वाले 10 व्यापारियों के खिलाफ प्रशासन ने दर्ज कराया FIR, जुर्माना भी वसूला

बता दें कि एनएचएम के 19 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मी आज लगातार दूसरे दिन हड़ताल पर हैं. हड़ताल के दूसरे दिन आज हड़ताली कर्मचारी प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर थाली और शंख बजाकर प्रदर्शन करेंगे. हड़ताली संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की मांग है कि उन्हें नियमित कर्मचारियों के समकक्ष 90 प्रतिशत वेतन दिया जाए.

Read More : अच्छी खबर : यहां 70 साल की बुजुर्ग महिला को दी गई DRDO की 2-DG दवा, घंटेभर में बढ़ा ऑक्सीजन लेवल

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें