
इदरीश मोहम्मद, पन्ना। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पन्ना जिले (Panna Districts) के दक्षिण वन मंडल के काष्टागार में 11 मार्च से शुरू हुई सागौन की लकड़ी की ऑफलाइन नीलामी (Offline Auction of Teak Wood) आज यानी 13 मार्च (13 March) गुरुवार को खत्म हुई। इस दौरान इसमें करीब एक करोड़ 30 लाख रुपए में 758 लॉट की 800 घनमीटर की लकड़ी नीलाम हुईं।
पन्ना जिले के दक्षिण वन मंडल क्षेत्र अंतर्गत काष्टागार में बेशकीमती सागौन की लकड़ी की ऑफलाइन नीलामी 11 मार्च से आयोजित की गई थी। जिसमें पन्ना, छतरपुर, सतना, सागर सहित प्रदेश के अन्य जिलों से व्यापारी शामिल हुए। नीलामी में कुल 758 लॉट की 800 घनमीटर लकड़ी 1 करोड़ 30 लाख रुपए में नीलाम हुई।
डीएफओ दक्षिण वन मंडल अनुपम शर्मा ने बताया कि, पन्ना जिले के उत्तर वन मंडल और दक्षिण वन मंडल से कटवाई गई सागौन सहित सतकठा की लकड़ी की नीलामी हर तीन माह में ऑनलाइन आयोजित की जाती है। हालांकि, व्यापारियों का रुख ऑनलाइन नीलामी में सही नहीं रहने के कारण इस बार ऑफलाइन नीलामी का आयोजन किया गया। इस नीलामी में ईमारती सागौन की लकड़ी के तीन प्रकार के लॉट बनाए गए थे, जिनमें लट्ठा, बल्ली और डेगरी शामिल थे।
उन्होंने कहा कि, 758 लॉट की 800 घनमीटर की नीलामी परसों यानी मंगलवार को पूरा दिन सुबह से रात तक और बुधवार सुबह से दिन के 2:30 बीजे तक चली। जिससे वन विभाग को एक करोड़ 30 लाख की आमदनी हुई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें