अमित पांडेय, सीधी। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इस समय बोर्ड की परीक्षा (Board Exam) जारी है। 12वीं की परीक्षा 25 फरवरी तो 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू हुई है। अक्सर बोर्ड की परीक्षा (Board Exams) में छात्र नकल करते पाए जाते हैं। लेकिन एमपी के सीधी से नकल (Cheating) का एक अलग ही मामला सामने आया है। जिसका वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल हो रहा है।

‘पुष्पा’ फिल्म की तरह MP में भी सेम कंडीशन… तस्कर, विधायक और अफसर मिलकर चलाते हैं सिंडिकेट, जंगलों की कटाई को लेकर HC की बड़ी टिप्पणी

नकल का यह वीडियो ऐसा वैसा नहीं बल्कि, हैरान कर देने वाला है। यहां बच्चे खुलेआम चीटिंग कर रहे हैं। दरअसल, ब्लैक बोर्ड में प्रश्नपत्र के उतर लिखकर शिक्षक खुद बच्चों को नकल करा रहे हैं। नकल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिसके बाद जिले में हड़कंप मच गया है।

मंत्री प्रहलाद पटेल के ‘भीख’ वाले बयान पर सियासत तेज, लक्ष्मण सिंह ने कर दी इस्तीफे की मांग, इस बात के लिए अपनी ही पार्टी को दे दी नसीहत   

बता दें कि, जिले में इस समय 5वीं, 8वीं, 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं। वहीं प्रशासन ने वीडियो को देख मामले की जांच करने की बात कही है। SDM नीलेश शर्मा ने बताया कि, उन्हें इस मामले की जानकारी अभी मिली है, इसे लेकर जांच कराई जाएगी और जो भी सच्चाई होगी उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H