हरिश्चंद्र शर्मा, ओंकरेश्वर। मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर में महाराष्ट्र से घूमने आए परिवार हादसे का शिकार हो गया। नर्मदा नदी में नहाने के दौरान एक महिला की डूबने से मौत हो गई। जबकि साथ मौजूद युवक को स्थानीय नाविकों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

ज्योतिर्लिंग के दर्शन से पहले नर्मदा नदी में कर रहे थे स्नान

जानकारी के अनुसार, नासिक के नंदुरबार से पति-पत्नी और उनके मित्र यहां घूमने आए थे। जहां सभी श्रद्धालु भगवान ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने से पहले नर्मदा नदी में स्नान करने लगे। इस दौरान पूनम विजय चौहान नदी की तेज धारा में बह गईं। साथ मौजूद युवक को लोगों ने तत्परता दिखाते हुए बचा लिया।

युवक को ऑटो से पहुंचाया अस्पताल

घटना के समय मौके पर मौजूद नाविक जयराम भंवरिया, दुर्गेश केवट, दुर्गेश सूर्यवंशी, सोनू वर्मा और राज चौहान ने तत्काल बचाव में सहयोग किया। उन्होंने युवक को नदी से बाहर निकालकर नवीन घाट से ऑटो द्वारा सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। मृतिका के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बढ़ती जा रही नर्मदा नदी में डूबने की घटनाएं

स्थानीय लोगों का कहना है कि ओंकारेश्वर में नर्मदा नदी में डूबने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। बावजूद इसके, पर्यटक सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करते। नाविक संघ और होमगार्ड जवान समय-समय पर लोगों को सतर्क करते हैं और डूबने की घटनाओं में राहत कार्य में जुटे रहते हैं। 

बता दें कि ओंकारेश्वर में ओंकारेश्वर में डूबने की अक्सर घटनाएं होती रहती है। 30 अगस्त को कुलदीप ने कर श्रद्धालुओं को डूबने से बचाया तो वहीं कुलदीप के पिता दीपू केवट ने शुक्रवार को श्रद्धालुओं को डूबने से बचाया। अक्सर घाटों पर सुरक्षा की कमी देखी गई, लेकिन नाविक संघ का हमेशा सराहनीय कार्य रहा है जो श्रद्धालुओं को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वहीं होमगार्ड के जवान भी कहीं ना कहीं बचाव कार्य में लगे रहते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H