शब्बीर अहमद, भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि जब रेमडेसिविर इंजेक्शऩ सरकार के माध्यम से सीधे अस्पतालों में जाता है तो फिर इतनी बड़ी संख्या में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी कैसे हो रही है।
इसे भी पढ़ें- एमपी में नहीं थम रही रेमडेसिवीर की कालाबाजारी, इस जिले में 5 लोगों पर पुलिस ने की रासुका की कार्रवाई
उन्होंने नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन को बाजार में खपाए जाने को लेकर भी सवाल किया है कि इन इंजेक्शनों का उपयोग कहां हुआ है। इसके इस्तेमाल से किसी की मौत तो नहीं हुई इसकी जांच की मांग की है।
इसे भी पढ़ें- बेरहम नर्स : कोरोना पीड़ित महिला से कहा- आप चंद दिनों की मेहमान, मरीज की हुई मौत, विधायक बोले- FIR हो
कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा, “जब सरकार ने व्यवस्था बना रखी है कि रेमड़ेसिविर इंजेक्शन सरकार के माध्यम से सीधे अस्पतालों को मिलेंगे तो फिर बाज़ार में इतनी बड़ी संख्या में रेमड़ेसिविर इंजेक्शन की कालाबाज़ारी कैसे ? कालाबाज़ारी करने वालों को आख़िर यह इंजेक्शन कहाँ से उपलब्ध हो रहे है ?
बाज़ार में नक़ली इंजेक्शन के द्वारा भी ज़रूरतमंद लोगों को ठगा जा रहा है , इन इंजेक्शनो का उपयोग कहाँ हुआ , इससे कोई जनहानि तो नहीं हुई , इसकी भी जाँच हो।”
जब सरकार ने व्यवस्था बना रखी है कि रेमड़ेसिविर इंजेक्शन सरकार के माध्यम से सीधे अस्पतालों को मिलेंगे तो फिर बाज़ार में इतनी बड़ी संख्या में रेमड़ेसिविर इंजेक्शन की कालाबाज़ारी कैसे ?
कालाबाज़ारी करने वालों को आख़िर यह इंजेक्शन कहाँ से उपलब्ध हो रहे है ?— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) May 9, 2021
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने यहां Click करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें