धर्मेंद्र ओझा, भिंड। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने से सड़क हादसे हो रहे है। ताजा मामला भिंड जिले का है जहां बिजली कंपनी के ठेकेदार की लापरवाही की वजह बड़ा सड़क हादसा हो गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक घायल बताया जा रहा है।

दरअसल यह हादसा ऊमरी थाना क्षेत्र के अकाह गांव में हुआ है। देवेन्द्र पुत्र मतोली जाटव अपने भतीजे भिखारी लाल के साथ हनुमंतपुरा चौराहे से निमंत्रण खाकर अपने गांव रेमजा वापस जा रहे थे, तभी किसी वाहन का सामने से हेड लाइट का तेज फोकस पड़ने से देवेन्द्र जाटव की मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे रखे बिजली कंपनी के खंभों से टकरा गई। हादसे में मोटर साइकिल सवार दोनों लोग गंम्भीर रुप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही ऊमरी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद देवेन्द्र जाटव को मृत घोषित कर दिया। भिखारी लाल जाटव को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है। बिजली कंपनी के ठेकेदार के खिलाफ लोगों में आक्रोश है।

प्रतिभा किरण योजना में हजारों छात्रवृत्ति पेंडिंगः तीन दिन के भीतर छात्रों को राशि देने के दिए निर्देश

मृतक के रिश्तेदार

सीएम हेल्पलाइन में फर्जी शिकायत करने वालों की अब खैर नहींः ऐसे लोगों के खिलाफ होगी कार्रवाई,

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m