हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश में लव जिहादियों के खिलाफ शासन की कार्रवाई और कानून बनने के बाद भी मामले थम नहीं रहे हैं। आये दिन प्रदेश के किसी न किसी शहर से लव जिहाद के मामले आते रहे हैं। इसी कड़ी में अब जिम में लव जिहाद का मामला सामने आया है। जिम में चल रहे लव जिहाद का विरोध करना एक हिंदू युवक को महंगा पड़ गया है। मुस्लिम जिम संचालकों ने विरोध करने वाले युवक की मेंबरशिप रद्द कर दी है।

3 मई महाकाल आरती: भगवान महाकालेश्वर के मस्तक पर चंद्र और त्रिशूल अर्पित कर दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन

दरअसल मामला विजय नगर इलाके के गोल्ड जिम का है। गोल्ड जिम में कई मुस्लिम जिम ट्रेनर है। जिम में आने वाली हिंदू युवतियों की जानकारी मुस्लिम सदस्यों से साझा करते है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद अजय वर्मा ने गोल्ड जिम के ग्रुप पर एक मैसेज डाला था। मैसेज डालने के बाद जिम संचालकों ने अजय की मेंबरशिप रद्द की है। पहले भी लव जेहाद से संबंधित मामले गोल्ड जिम से सामने आ चुके है। गोल्ड जिम के मुस्लिम ट्रेनर पर लव जेहाद फैलाने के आरोप लगे थे। जिम मैनेजर और संचालक के खिलाफ अजय ने एफआईआर दर्ज करवाई है। विजय नगर पुलिस जांच में जुटी है।

MP Weather Update: प्रदेश के 21 जिलों में दर्ज हुई बारिश, यहां चली तेज आंधी, जानें आज कैसा रहेगा मौसम  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H