कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर चंबल संभाग के मठ मंदिरों की हजारों एकड़ जमीन की कई सालों से सेवा कर रहे साधु संत पुजारियों ने ग्वालियर कलेक्ट्रेट के बाहर धरना शुरू कर दिया है। इस धरने की अगुआई खुद भगवान लड्डू गोपाल कर रहे हैं।

MP कांग्रेस की आज दिल्ली में बैठकः District Presidents के नाम पर होगा फाइनल मंथन,

सैंकड़ों की संख्या में साधु संत और पुजारी इस धरना प्रदर्शन में शामिल हुए हैं। इनका आरोप है कि प्रशासन मठ मंदिरों की कृषि भूमि की नीलामी कर रहा है जो कि उनके साथ अन्याय है। मठ मंदिरों की जमीनों पर बड़ी संख्या में भू माफियाओं ने कब्जा किया है उन्हें मुक्त नहीं कराया जा रहा है। यही वजह है कि प्रशासन की इस तानाशाही के खिलाफ यह प्रदर्शन शुरू हुआ है।

कोलार डैम में नहाते समय दो कॉलेज छात्र डूबेः भोपाल से पिकनिक मनाने पहुंचे थे 4 स्टूडेंट्स,

नीलामी के लिए यह नोटिस जारी

यदि नीलामी को नहीं रोकी गई तो यह प्रदर्शन अभी सिर्फ ग्वालियर चंबल अंचल तक सीमित है से बढ़कर पूरे मध्यप्रदेश में फैलेगा। बता दें कि प्रशासन ने देवस्थान मंदिर प्रबंधन समिति नियम 2019 के तहत नीलामी के लिए यह नोटिस जारी किया हैं।

नदी में बहे बच्चे का शव 1 किमी दूर मिलाः 10 साल का दूसरा बच्चा सकुशल, पति पत्नी की तलाश

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H