ग्वालियर। मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण भयावह स्थिति पर पहुंच गया है. अस्पतालों में जीवन रक्षक प्राण वायु ऑक्सीजन की कमी हो गई है. एक अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के कारण भर्ती कोरोना मरीजों को दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट कराया गया. इस शिफ्टिंग के दौरान शहर में आज दो कोरोना संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ दिया.

जानकारी के अनुसार शहर के जरारोग्य अस्पताल में आज ऑक्सीजन का संकट गहरा गया. ऑक्सीजन खत्म होने पर आनन-फानन में कोरोना मरीजों को दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट किया गया. इस दौरान शिप्टिंग को लेकर अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई. लोग अपने अपने साधनों से मरीजों को शिफ्ट कराते रहे. इस शिफ्टिंग के दौरान 65 साल के राजकुमार बंसल और 75 साल के फुंदन हसन ने दम तोड़ दिया. वहीं सैकड़ों मरीजों में ऑक्सीजन को लेकर हा-हाकार मच गया.

Read More : पांच मरीजों की मौत के मामले में गठित समिति ने शुरु की जांच, अस्पताल से दस्तावेज जब्त

अस्पतालों में लगभग 2055 मरीज भर्ती

बता दें कि शहर में 80 सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में लगभग 2055 मरीज भर्ती हैं. जिसमें से 1009 मरीज जीवनदायिनी ऑक्सीजन के सपोर्ट पर चल रहे हैं. शहर के पूरे अस्पतालों में 3 हजार ऑक्सीजन सिलेंडर की खपत हो रही है.

परिजनों ने किया जमकर हंगामा
इसी तरह शहर के वेदांश हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की किल्लत के बाद मरीजों के परिजनों द्वारा अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया गया. परिजनों ने ऑक्सीजन को लेकर सड़क पर जाम लगा दिया था.

Read More : जनसंपर्क अधिकारी मनोज पाठक का निधन, सीएम शिवराज और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि