श्योपुर। कपड़े धोने के लिए नहर गई मां और उसकी दो बेटियों की गहरे पानी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई. घटना की जानकारी लगते ही पूरे गांव में मातम पसर गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तीनों मां-बेटियों के शवों को नहर से बाहर निकलवाया. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है.

यह दर्दनाक घटना बीरपुर थाना क्षेत्र के हारकुई गांव के पास चंबल नहर की है. आज सुबह करीब 9 बजे हारकुई गांव निवासी महिला ममता प्रजापति अपनी दो बेटियों अंजू और भावना को साथ में लेकर घर से करीब आधा किलोमीटर दूर स्थित अपने खेत के ट्यूबवेल पर कपड़े धोने गई थीं. इस दौरान अचानक बिजली गुल हो गई. इसके बाद तीनों कपड़ों की गठरी लेकर पास स्थित चंबल नहर में कपड़े धोने जा पहुंची. वहां नहर का पानी बंद हो जाने के बाद भी स्वीमिंग पुल की तरह एक बड़े क्षेत्र में करीब 08-10 फीट गहरा पानी भरा था.

दोनों बेटियों को बचाने मां ने भी पानी में छलांग लगा दी

महिला और उसकी दोनों बेटियां नहर में पानी के पास बैठकर कपड़े धोने रही थी, तभी पैर फिसल जाने की वजह से ममता की छोटी बेटी अंजू नहर के गहरे पानी में गिर गई और डूबने लगी. उसे बचाने के लिए उसकी बड़ी बहन भावना पानी में कूदी तो वह भी डूबने लगी. दोनों बेटियों को बचाने के लिए ममता ने भी पानी में छलांग लगा दी. इससे तीनों मां-बेटी पानी में डूब गईं.

Read More : शराब के अवैध ठिकाने पर दबिश देने गई पुलिस टीम पर पथराव, एक आरक्षक घायल, सभी आरोपी मौके से फरार

तीनों को पानी से बाहर निकाला, तब तक उनकी मौत
मामले की जानकारी मिलने के बाद महिला के परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचें और तीनों को पानी से बाहर निकाला, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. बीरपुर थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि तीनों मां-बेटी कपड़े धोने के लिए नहर गई थी. इसी दौरान डूबने से उसकी मौत हो गई. मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।

Read More : रेमडेसिविर पर सियासतः दिग्गी के ट्वीट पर बीजेपी का पलटवार, कहा- अपना कृत्य छुपाने के लिए कांग्रेस कर रही इधर-उधर की बातें