शुभम नांदेकर, पांढुर्णा। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक बार फिर पांढुर्णा व छिंदवाड़ा जिले के रेल यात्रियों और श्रद्धालुओं की मांग को प्रमुखता से उठाया है। 20 जुलाई 2025 को उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर नागपुर-पांढुर्णा-खंडवा के बीच चलने वाली ‘दादा धाम एक्सप्रेस’ को पुनः शुरू करने की मांग की है, जो कोरोना काल में बंद कर दी गई थी। कमलनाथ ने अपने पत्र में कहा कि यह ट्रेन श्री दादाजी धूनीवाले धाम (दादा दरबार) के दर्शन करने वाले हजारों श्रद्धालुओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण थी। ट्रेन के बंद होने से यात्रियों को काफी असुविधा हो रही है। उन्होंने ट्रेन को तुरंत बहाल करने की मांग की है।
स्टूडेंट्स, व्यापारी और नौकरीपेशा भी हो रहे प्रभावित
कमलनाथ ने पत्र में यह भी उल्लेख किया कि पांढुर्णा जिले से प्रतिदिन नागपुर आने-जाने वाले छात्र, व्यापारी और नौकरीपेशा लोग पहले जिन ट्रेनों से अपडाउन करते थे, वे सभी ट्रेनें अब पांढुर्णा में नहीं रुकतीं। उन्होंने मांग की कि पूर्व में पांढुर्णा रेलवे स्टेशन पर जिन ट्रेनों का स्टॉपेज था, उन्हें पुनः शुरू किया जाए। नाथ कहा कि इन सेवाओं का विस्तार न सिर्फ स्थानीय आबादी को लाभ पहुंचाएगा, बल्कि पर्यटन और क्षेत्रीय विकास को भी गति देगा।
कमलनाथ के समय मिला था हर ट्रेन का स्टॉपेज
कांग्रेस ने भी याद दिलाया कि कमलनाथ के केंद्रीय मंत्री रहते और कांग्रेस सरकार के दौरान पांढुर्णा रेलवे स्टेशन पर लगभग हर सुपरफास्ट एक्सप्रेस का स्टॉपेज था। साथ ही पांढुर्णा स्टेशन को मॉडल स्टेशन का दर्जा दिला कर सर्वसुविधायुक्त बनाया गया जब कि उस समय पांढुर्णा सिर्फ तहसील था। आज जब वह जिला बन चुका है, भाजपा की सरकार है सांसद भाजपा का है तब भी रेलवे सुविधाओं में अपेक्षित सुधार नहीं हुआ है। पांढुर्णा से भाजपा सरकार का भेदभावपूर्ण रवैया साफ नजर आ रहा है।
पांढुर्णा को मिला जिला का दर्जा, पर रेल सुविधाएं अब भी अधूरी
पांढुर्णा जिले की जनता ने वर्षों से रेलवे सुविधाओं की मांग की है। भले ही जिले का दर्जा पांढुर्णा को मिल गया हो, परंतु ट्रेनों के ठहराव जैसी मूलभूत सुविधाएं अब भी नहीं दी गई हैं। जनता को आज भी नागपुर, पुणे, अमरावती, दिल्ली जाने के लिए सीमित विकल्पों पर निर्भर रहना पड़ रहा है। कमलनाथ की यह पहल निश्चित रूप से पांढुर्णा सहित छिंदवाड़ा जिले के लोगों के लिए राहत की उम्मीद है। अब देखना होगा कि केंद्र सरकार और रेल मंत्रालय इस मांग पर कितना और कब तक अमल करते हैं।
कमलनाथ ने ही शुरू करवाई थी दादा धाम एक्सप्रेस
यह उल्लेख करना महत्वपूर्ण है कि जब कमलनाथ केंद्रीय मंत्री थे, तो पांढुर्णा के दादा भक्तों की मांग पर उन्होंने विशेष रूप से ‘दादा धाम एक्सप्रेस’ की शुरुआत करवाई थी। इस ट्रेन का शुभारंभ और उद्घाटन स्वयं कमलनाथ ने पांढुर्णा रेलवे स्टेशन से किया था, जो पांढुर्णा वासियों के लिए गर्व का विषय रहा है। यह ट्रेन सीधे तौर पर दादा दरबार जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए समर्पित थी और इसकी सुविधा से हजारों लोग लाभान्वित होते थे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें