राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। दिवाली पर कई राज्यों में प्रदूषण को रोकने के लिए पटाखा फोड़ने पर बैन कर दिया गया है। इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। इन सबके बीच बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि हम दोपक्षीय बात करने वालों पर ही सुतली बम रख देंगे। बागेश्वर बाबा ने कहा है कि लोग जमकर दिवाली पर पटाखे फोड़ें। हमने भी सुतली बम खरीद लिया है। शास्त्री ने कहा कि सनातन धर्म के विरोध में कोई पटाखा से प्रदूषण की बात करता है, कोई दीयों का तेल गरीबों को देने कहता है, कोई होली पर पानी बर्बादी की बात करता है। बकरीद के खूनखराबा पर भी तो टिप्पणी करो, ये दो पक्षीय कानून नहीं चलेंगे।
Flight Bomb Threat: इंदौर से मुंबई जा रही फ्लाइट में बम की धमकी, मचा हड़कंप
हिंदू धर्म के त्यौहार पर ही सवाल क्यों ?
बाबा बागेश्वर ने पहले तो लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं। इसके बाद पटाखों को लेकर उठ रहे सवाल पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है। उन्होंने कहा कि जब भी हिंदू धर्म की बात आती है तो उनके त्यौहार पर लोग सवाल उठाने लगते हैं। कभी कानून की बात होने लगती है तो कभी रोक लगाने की बात।
बकरीद को भी बंद करवा दो
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हमने कल ही एक खबर देखी कि दिवाली पर दीए में इतने तेल और घी जलाए जाते हैं। इसे अगर गरीबों में बांट दें तो भला हो जाएगा। हम महा मूर्खानंद को कहना चाहते हैं कि इस देश में बकरीद भी तो होती है। बकरीद को भी बंद करवा दो। लाखों रुपए के जो बकरे काटे जाते हैं उन रुपए को गरीबों में बांट दो। इससे जीव हिंसा पर भी रोक लगेगी, और गरीबों का भी भला हो जाएगा। शास्त्री ने कहा कि हम तो दिवाली अच्छे से मनाएंगे और सुतली बम भी फोड़ेंगे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक