इदरीश मोहम्मद, पन्ना। जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। इसी बारिश के कहर का शिकार एक 53 वर्षीय मजदूर हुआ, जिसका कच्चा मकान भरभराकर गिर गया। मलबे में दबकर मजदूर हिसाबी लाल चौधरी 53 वर्ष निवासी बमहरी और उसकी भैंस घायल हो गए।
घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने मजदूर और भैंस को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाला।
‘मुझे बच्चे पैदा करना मत सिखाओ’: प्राचार्य के बिगड़े बोल पर एबीवीपी ने जताया आक्रोश, वीडियो वायरल
मकान के गिरने से घर का सारा सामान भी खराब हो गया। घायल मजदूर को तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया जहाँ उसकी हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। फिलहाल, उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि बारिश के मौसम में कच्चे और जर्जर मकानों में रहने वाले लोगों के लिए खतरा कितना बड़ा है। मजदूर ने बताया कि वह मजदूरी कर कर किसी तरह अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता है कच्चा मकान गिरने से उसका गृहस्ती का सामान भी नष्ट हो गया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें