भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में शामिल होने के बाद पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने टीका उत्सव पर निशाना साधा है. पीसी शर्मा ने कहा कि लोग मर रहे हैं और सरकार उत्सव मना रही है. टीका उत्सव न देकर सरकार को टीकाकरण अभियान नाम देना चाहिए.
मौत के आंकड़े छुपा रही सरकार
कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने कहा कि सरकार मौत के आंकड़े छुपा रही है. शिवराज सरकार को दमोह की चिंता नहीं है, वहां के उपचुनाव के चलते सरकार कोरोना संक्रमण के आंकड़े छुपा रही है. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार को भी आड़े हाथों लिया.
केंद्र सरकार पर पीसी का निशाना
पूर्व मंत्री ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोल रहे कि वैक्सीन लगने के बाद हितग्राही को नशा नहीं करना चाहिए, जबकि सरकार ने शराब की दुकानों को खोल रखी हैं. उन्होंने वैक्सिनेशन अभियान के दौरान प्रदेश में सभी शराब की दुकान बंद करने की मांग की है. टीका उत्सव पर उन्होंने कहा कि लोग मर रहे हैं, सरकार उत्सव मना रही है. टीका उत्सव न देकर सरकार को टीकाकरण अभियान नाम देना चाहिए. दरअसल पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरूवार को बढ़ रहे कोरोना संक्रमण पर वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी प्रदेश के मुख्यमंत्रियों से बात की थी. इस दौरान पीएम ने कोरोना की समीक्षा की और रणनीति पर मुख्यमंत्रियों से बातचीत की. उन्होंने बैठक में मौजूद सभी मुख्यमंत्रियों से कहा कि हम 11 अप्रैल, ज्योतिबा फुले की जयंती से लेकर 14 अप्रैल, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती तक देश में ‘टीका उत्सव’ मनाएंगे.
पीसी शर्मा ने ये दिए सुझाव
कांग्रेस नेता ने कहा आरपीसीआर की रिपोर्ट जल्द आनी चाहिए. साथ ही सरकारी दफ्तरों में 50 फीसदी ही कर्मचारी बुलाए जाएं. जीवन रक्षक इंजेक्शन एमआरपी रेट पर सरकार जनता को मुहैया करवाए. इसके अलावा कोरोना का ईलाज सरकार फ्री में करवाए.
कांग्रेस नेता सीएम की बैठक में थे शामिल
दरअसल सीएम शिवराज सिंह शनिवार को कोरोना संक्रमण को देखते हुए क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक की थी. जिसमें कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री पीसी शर्मा भी शामिल हुए थे. इस दौरान शर्मा ने सरकार को कोरोना से निपटने के लिए कई सुझाव दिए. उन्होंने कहा कि RTPCR की रिपोर्ट सात दिनों तक नहीं आ रही है.