कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एयर इमरजेंसी जैसे हालात पैदा हो गए हैं, लोगों को सांस लेने में घुटन महसूस हो रही है। शहर की आबोहवा जहरीली हो गई है, क्योंकि एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार पहुंच गया है। ग्वालियर के दीनदयाल नगर और सिटी सेंटर इलाके में तो एयर क्वालिटी इंडेक्स 441 पर पहुंच गया है। वहीं शहर के हृदय स्थल महाराज बाड़ा पर एयर क्वालिटी इंडेक्स 434 दर्ज किया गया है, यह बहुत ज्यादा खराब होता है। ग्वालियर की तुलना मध्य प्रदेश के दूसरे महानगरो से की जाए तो भोपाल में 268, इंदौर में 136 और जबलपुर में 147 एयर क्वालिटी इंडेक्स दर्ज हुआ है। ऐसे में मध्य प्रदेश का ग्वालियर वायु प्रदूषण से जूझ रहा है।
READ MORE: जल्लाद बनी ‘मां’: पहले मासूम को बेहरमी से पीटा, फिर खौलते पानी में डाला हाथ, छोटी सी गलती की मिली तालिबानी सजा
शहर की एयर क्वालिटी पर कलेक्टर ने जताई चिंता
शहर के एयर क्वालिटी इंडेक्स को लेकर ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान का कहना है कि आने वाले 2 से 3 महीने शहर की एयर क्वालिटी को लेकर बहुत ज्यादा चैलेंजिंग है। क्योंकि इस वक्त हाई प्रेशर नीचे आ जाने के कारण एयर पार्टिकल्स नीचे ही रह जाते हैं और फ्लो नहीं कर पाते हैं। उन्होंने कहा जिसके चलते शहर की हवा पर उसका बुरा असर पड़ता है। शहर में नगर निगम के करोड़ों के निर्माण कार्य जारी है, जो शहर के विकास के लिए महत्वपूर्ण है। लेकिन वर्तमान स्थिति में चैलेंजिंग भी है। जिसके चलते डस्ट पार्टिकल बढ़ रहे हैं। वर्तमान में अर्थ वर्क चल रहा है, जो की बारिश के समय नहीं हो सका। ऐसे में टारगेट बनाया गया है कि जो भी अर्थ वर्क चल रहा है, वह टारगेट सीमा में पूरा हो जाए। साथ ही ग्रीन शैड और टीन शैड से कवर करके ही निर्माण कार्य किए जाएं।
READ MORE: Digital Arrest: पुलिस अफसर बनकर बुजुर्ग से ठगे 40 लाख रुपए, गुजरात गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार
जिम्मेदारों को उठाने होंगे सख्त कदम
आपको बता दे कि पहली बार देखने मिल रहा है कि जब सर्दी की शुरुआत में ही शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 को पार कर गया है। ऐसे में आने वाले दिनों में शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स और ज्यादा खराब हो सकता है। लिहाजा जल्द से जल्द जिम्मेदारों को इस ओर कदम उठाते हुए सख्त निर्णय भी लेने होंगे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक