शिवपुरी. जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में एक दिन पूर्व हुई क्राइसिस मैनेजमेंट समूह की बैठक में बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए जनसुनवाई को 30 अप्रैल तक रद्द कर दिया है. बैठक में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई को आगामी 30 अप्रैल तक रद्द कर दिया है. इसका प्रचार-प्रसार नहीं होने एवं जानकारी के अभाव में लोग आज भी शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे थे.
रविवार की देर शाम लिए फैसले की सूचना का प्रचार नहीं होने के कारण क्षेत्र की जनता मंगलवार को जनसुनवाई के लिए कलेक्ट्रेट पहुंची थी. सुनवाई रद्द होने की जानकारी मिलने पर निराश होकर वापस लौटे. हालांकि शिकायती आवेदन लेने के लिए जिला प्रशासन द्वारा एक “पेटी” की व्यवस्था की गई थी. शिकायतकर्ता अपने साथ लाए शिकायत पत्र को पेटी में डालकर चले गए.
इसे भी पढ़े- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack
क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक के बाद लिया गया निर्णय
बता दें कि रविवार को प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक ली गई. बैठक में मास्क और सेनीटाइजर को अनिवार्य रूप से लागू करने का निर्णय लिया था. बैठक के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कलेक्टर को निर्देशित किया था कि मास्क ना लगाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. बैठक में लिए निर्णय एवं आदेश का पालन कराने शिवपुरी कलेक्टर ने शहर में अभियान चलाने कहा था.
इसे भी पढ़े- कोरोना का कहर : भारत में मिले 46 हजार से ज्यादा नए मरीज, 212 की मौत…
उन्होंने इसी आदेश के तहत प्रत्येक मंगलवार को कलेक्ट्रेट में होने वाली जनसुनवाई को रद्द कर दिया था. उनके आदेश पर स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम और पुलिस प्रशासन ने शहर में अभियान चालकर मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई की. बिना मास्क घूमने वाले लोगों से 200 रुपए बतौर जुर्माना वसूला गया. इसी तरह दुकादारों के खिलाफ अभियान चलाकर मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने का आग्रह किया गया था.