सुशील खरे, रतलाम। कोरोना संक्रमण की चेन तोडऩे जिला प्रशासन ने शहर में लॉकडाउन लगाया है. जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा लॉकडाउन का कड़ाई का पालन करवाया जा रहा है. जिससे कोरोना संक्रमण को और फैलने से रोका जा सके. इसके बाद भी कुछ लोग बिना वजह घूमते नजर आते हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ कलेक्टर के निर्देश पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. इसी तरह लॉकडाउन में दुकान खोलने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
माणक चौक थाना क्षेत्र में 6 दुकानदारों पर आईपीसी की धारा 188 के तहत मामले दर्ज
इसी कड़ी में आज धारा 144 के आदेशों का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध माणक चौक थाना क्षेत्र में 6 दुकानदारों पर आईपीसी की धारा 188 के तहत मामले दर्ज किये. वहीं अब तक माणक चौक थाना क्षेत्र में 50 से अधिक दुकानदार व 400 से अधिक लोगों को बेवजह बाहर घूमने पर ओपन जेल भेजा जा चुका है.
144 के आदेश का उल्लंघन करने वाले 50 लोगों पर धारा 188 में मामले दर्ज
थाना प्रभारी अयूब खान के अनुसार अब तक 600 से अधिक टू व्हीलर वाहनों पर चालानी कार्यवाही की जा चुकी है. इसी तरह लॉकडाउन में धारा 144 के आदेश का उल्लंघन करने वाले 50 लोगों पर धारा 188 में मामले दर्ज किये है. वहीं कलेक्टर द्वारा भी समस्त पुलिस थानों को ऐसे लोगों पर सख्ती के निर्देश दिये गये हैं. जिन लोगों के खिलाफ 188 में प्रकरण दर्ज है व जिनकी धारा जमानती नहीं है, लॉकडाउन के बाद उन्हें जेल भेजा जाएगा.
Read More : इंसानियत हुई शर्मसार, कोरोना पेशेंट के शव की जेब से निकाले रुपए, वारदात कैमरे में कैद