कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के सतना जिले के प्रसिद्ध मैहर शारदा देवी मंदिर प्रबंधन समिति पर अनियमितता के आरोप मामले में हाईकोर्ट में दायर याचिका पर सुनवाई हुई। मामले में हाईकोर्ट ने लोकायुक्त को दो दिन में जवाब पेश करने के निर्देश दिए है। सतना निवासी अकिंत अग्रवाल ने याचिका दायर की है।

MP इंदौर की मॉडल निश्चला करेंगी वियतनाम में भारत का प्रतिनिधित्वः स्पर्धा का थीम ‘जीरो वेस्ट, जीरो हेट’

याचिका में बताया गया है कि मां शारदा देवी मंदिर प्रबंधन समिति सालों से आर्थिक अनियमितता कर रही है। दशकों से एक ही व्यक्ति के परिवार को समिति का संचालन दिया जा रहा है। मैहर की दुकानें, बाजार और मेले के ठेके एक ही परिवार को जारी होते हैं। मामले की लोकायुक्त में की गई शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। कार्रवाई नहीं होने पर हाईकोर्ट में याचिका लगाई गई है। हाईकोर्ट ने लोकायुक्त को जवाब पेश करने दो दिन की मोहलत दी है।

बांस संसाधन में मध्यप्रदेश देश में प्रथमः राज्य के 25090 हेक्टेयर कृषि क्षेत्र में बांस-रोपण, दूसरे नंबर पर अरुणाचल प्रदेश

Jabalpur Highcourt जबलपुर हाईकोर्ट

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m