शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में बढ़ते पेट्रोल-डीजल की कीमतें एक बार फिर आसमान छू रही हैं। प्रदेशके अनूपपुर में पेट्रोल 101 रुपये और राजधानी में 99.35 पैसे में बिक रहा है। पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर कमलनाथ ने सरकार पर निशाना साधा है।

कमलनाथ ने कहा कि पांच राज्यों के चुनाव के वक्त पेट्रोल डीजल की कीमतें नहीं बढ़ाई गई थी। चुनाव परिणाम आने के बाद फिर पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी शुरु कर दी गई है।

कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा, “आपदा में अवसर…पाँच राज्यों में चुनावों के कारण पेट्रोल- डीज़ल के दामों में 18 दिन तक कोई बदलाव नहीं और अब चुनाव परिणामो के बाद लगातार पेट्रोल- डीज़ल की क़ीमतों में बढ़ोतरी…? प्रदेश के अनूपपुर में पेट्रोल 100 रुपये पार , भोपाल में 100 के क़रीब…जनता पर इस संकट काल में भी महंगाई की मार , अबकी बार भाजपा सरकार..जनता पर इस संकट काल में भी महंगाई की मार , अबकी बार भाजपा सरकार..”

आपको बता दें अप्रैल में पांच राज्यों असम, पश्चिम बंगाल, केरल, पुडुचेरी और तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव थे। 2 मई को चुनाव के परिणा सामने आए। चुनावी सीजन के दौरान प्रदेश में पेट्रोल डीजल के दाम स्थित थे। परिणाम आने के बाद एक बार फिर पेट्रोल डीजल के दाम आम जनता को रुलाने लगे हैं।