सिंगौरली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा एक मरीज के लिए वरदान बन गई, समय रहते एयरलिफ्ट करने से उसकी जान जाने से बच गई। सिंगरौली निवासी संदीप सिंह को अचानक सांस लेने में तकलीफ और किडनी की गंभीर समस्या के चलते नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर बताते हुए तत्काल वाराणसी या लखनऊ जैसे बड़े अस्पताल में रेफर करने की सलाह दी। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण इलाज के लिए बाहर ले जाना मुश्किल था।
READ MORE: इंसानियत अब सरकारी पोस्टरों में कैद है! अस्पताल में तड़पती रही छात्रा, डॉक्टर नदारद, BMO बोले- कोई मेरी सुनता ही नहीं
ऐसे में मरीज के परिजनों ने सिंगरौली कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला से मदद की गुहार लगाई। कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा के तहत भोपाल से तत्काल एयर एम्बुलेंस की व्यवस्था करवाई।
संदीप सिंह को AIIMS भोपाल में भर्ती कराया गया, जहां समय पर इलाज शुरू होने से उनकी स्थिति में अब सुधार है। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के संवेदनशील नीतियों के कारण त्वरित कार्रवाई से जहां एक जीवन बचा, वहीं एक परिवार में फिर से खुशियां लौट आईं। परिजनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार व्यक्त किया है। यह घटना सरकारी योजनाओं की प्रभावशीलता और प्रशासन की मानवीय पहल का उत्कृष्ट उदाहरण बन गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें