प्रदीप सिंह ठाकुर, देवास। जिले के सोनकच्छ में ढाबा संचालक की हत्या के फरार तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक आरोपी अभी भी फरार है. पुलिस ने आरोपियों से चाकू और बाइक भी बरामद कर लिया है.

जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले देवास के सोनकच्छ स्थित साईं कृपा ढाबा के संचालक राजू पिता चांद खान की चार आरोपियों ने खाना नहीं दिए जाने की बात को लेकर चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया था. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे.

Read More : कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने गए आरक्षक पर रेहड़ी वाले ने किया जानलेवा हमला, आरोपी फरार

पत्रकार वार्ता में एसडीओपी प्रशांत सिंह भदौरिया और टीआई हितेश पाटिल ने मामले की जानकारी दी. उन्होंने ने बताया कि हत्या के मुख्य आरोपी संजय पिता ओंकार लाल मालवीय निवासी लक्ष्मीबाई मार्ग को गिरफ्तार कर, धारदार चाकू जब्त कर लिया है. उसके साथी महेंद्र पिता ओंकारलाल मालवीय को भी गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त बाइक जब्त कर ली गई है. आरोपियों की निशानदेही पर अन्य साथी राहुल पिता सिद्धनाथ मकवाना निवासी एलआईसी हाउसिंग बोर्ड कालोनी देवास को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रकरण का एक अन्य आरोपी धर्मेंद्र मालवीय घटना दिनांक से फरार है. पुलिस ने उसे भी शीघ्र गिरफ्तार करने की बात कही है.

Read More :  बदमाशों ने सरपंच के भाई पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, मौके पर ही मौत, पिता को जीप से कुचला

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें